वो जो वादा करते थे
क़यामत तक साथ निभाने का
अपने वादों के साथ वो भी
कब के माज़ी हो गये |
इस अदा से उसने माँगा, हक-ए-मोह्हब्बत
अपने कतल के फरमान पर
हम भी राज़ी हो गये |
इसे फैसला तक़दीर का माने
या हालात का कहर
कतल किया उसने मेरा
जो अब क़ाज़ी हो गये |
सज़ा दे तो दे किसको ए खुदा
सुना है मेरे कातिल अब हाजी हो गये |
- Babli
No comments:
Post a Comment