QUESTIONS..???? |
ए सवाल ,तू क्यू आता है
जब सारे जवाब गलत मिलते है ।
क्यू वो सब फ़र्माता है
जो हमारे दिमाग के ऊपर जाता है ॥
सवालों का जवाब फिर कोई सवाल
ये सवाल, वो सवाल ।
जवाबोंका जवाब भी कोई सवाल,
इन्ही सवाल-जवाब में ज़िन्दगी गुज़र जायेगी
जवाब मिलना बाकि है,
और सवाल बन जायेगी ॥
क्या कोई दिन ऐसा हो,
जब कोई जवाब आसानी से मिल जाये।
क्या कोई रात ऐसी हो,
जब सवाल ही न आयें ।।
ज़िन्दगी आनी -जानी है,
कह गए कबिर ।
जो सवाल, सवाल ही रहा,
बन गया जवाब फ़किर॥
No comments:
Post a Comment